चंदौली : नारीशक्ति की पूजा का महापर्व चैत्र नवरात्र का आज तीसरा दिन है। इस दौरान नारीशक्ति के अलावा कन्या पूजन भी किया जाता है। लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की कहानी इससे इतर है। यहाँ पिछले कई दिनों से शराब की दुकान खुलने के विरोध में बाल-बच्चों समेत नारीशक्ति धरने पर है। लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। हालांकि उनका कहना है एसडीएम साहेब में मौखिक रूप से आश्वासन दिया था, कि यहाँ शराब की दुकान नहीं खुलेगी। लेकिन अबतक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में हमारा धरना जारी है। किसी भी स्थिति में हम दुकान नहीं खुलने देंगे।
दरअसल, मुग़लसराय कोतवाली के कालीमहाल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से शराब की दुकान खोलने के खिलाफ महिलाओं का विरोध तेज हो गया है। महिलाएं चिलचिलाती धूप में सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का दबाव बना रही हैं। काली महल क्षेत्र के चतुर्भुजपुरम मार्ग और शाहकुटी मार्ग पर महिलाएं शराब की दुकान खोलने के खिलाफ डटी हुई हैं।
महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खोलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा। वे इस बात से चिंतित हैं कि शराब के सेवन से इलाके में अव्यवस्था फैल सकती है और इससे विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकान से इलाके में शराबियों का जमावड़ा लगने लगेगा, जिससे इलाके का सामाजिक वातावरण बिगड़ेगा और महिलाएं तथा बच्चे घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करेंगे।
काली महल क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर शराब की दुकान खोलने का विरोध हो रहा है। पहला विरोध काली महल शाहकुटी मार्ग पर शराब और बियर की कंपोजिट दुकान खोलने के खिलाफ है, जबकि दूसरा विरोध काली महल शाहकुटी मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोलने के खिलाफ हो रहा है। महिलाएं पूरी तरह से अडिग हैं और प्रशासन से शराब की दुकान खोलने की अनुमति को रद्द करने की मांग कर रही हैं।
स्थानीय प्रशासन इस मामले में विचार कर रहा है और महिला प्रदर्शनकारियों के साथ संवाद करने की कोशिश कर रहा है, ताकि इस मुद्दे का समाधान निकल सके। महिलाएं अपनी सुरक्षा और इलाके के बेहतर माहौल के लिए पूरी तरह से इस विरोध में एकजुट हैं।
