चन्दौली । लघु उद्योग भारती चन्दौली कार्यकारिणी का सम्मेलन गुरुवार को मुग़लसराय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। इसमें संगठन की ओर से उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर इकाईं द्वारा संगोष्ठी आयोजित किया गया । जिसमे निवर्तमान अध्यक्ष की अध्यक्षता में भारतीय अर्थ व्यवस्था में लघु उद्योगों की महत्ता पर विस्तार पूर्वक चर्चा सभी वक्ताओं द्वारा किया गया । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मुग़लसराय के विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथियों में लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ बरनवाल व प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह सहित नगर के प्रमुख उद्यमी सतीश जिन्दल , रतन कुमार श्रीवास्तव , नरेन्द्र पाल सिंह,रामकिशोर पोद्दार , शिव गोविन्द राय आदि ने माँ भारती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और बारी बारी सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे । मुग़लसराय विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि लघु उद्योग की विकास के लिए मेरा योगदान अपने जनपद को और लघु उद्योग भारती चन्दौली के लिए हमेशा समर्पित रहेगा । दीना नाथ बरनवाल ने लघु उद्योग भारती के कार्य पद्धति के प्रति विस्तार पूर्वक चर्चा किया और कहा कि लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और उद्यमी हित के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही चन्दौली में नई इकाईं को बधाई दी व निवर्तमान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश कान्त राय को अपने सफल कार्यकाल की प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और उनके स्थान पर नए कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे उमाशंकर राय उर्फ डब्लू राय , महामंत्री पीएन राय उर्फ मुन्ना राय , सतीश राय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
मुग़लसराय विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि लघु उद्योग की विकास के लिए मेरा योगदान अपने जनपद को और लघु उद्योग भारती चन्दौली के लिए हमेशा समर्पित रहेगा । दीना नाथ बरनवाल ने लघु उद्योग भारती के कार्य पद्धति के प्रति विस्तार पूर्वक चर्चा किया और कहा कि लघु उद्योग भारती एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और उद्यमी हित के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही चन्दौली में नई इकाईं को बधाई दी व निवर्तमान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश कान्त राय को अपने सफल कार्यकाल की प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर संजय राय, पवन प्रजापति , संदीप शुक्ला, डॉ ओपी सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *