चंदौली । मुग़लसराय स्थित गोधना गावं के समीप शनिवार को प्रातः
नहर तटबंध अचानक टूट गया जिससे काफी तेज धारा में नहर का पानी खेतो में भरते हुए मकानों तक पहुंच गया । जिससे आस पास के गांवों में पानी भर गया । घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी सहित जिले के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंच गए ।
प्रशासन द्वारा नहर की कटान को बंद कराने और क्षतिग्रस्त मार्ग को फिर से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे के आस पास गोधना नई बस्ती के समीप नहर का तटबंध अचानक टूट गया । देखते ही देखते नहर का तटबंध विशाल रूप ले लिया और तेज गति से पानी बहाव खेतो व गांवो में प्रवेश कर गया । जिससे लगभग कई बीघा जमीन जलमग्न हो गया । तटबंध टूटने की सूचना जैसे ही डीएम एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियो को हुई मौके पर पहुंच राहत कार्य के लिए तत्काल अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिए । जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि जिन घरों में पानी घुस गया है, वहां से पानी निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीमें, एवं राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। राहत शिविरों में लोगों को पहुंचाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्रों से पशुओं को गौ आश्रय स्थलों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कैंडल कैचर की मदद ली जा रही है।
इस दौरान मुख्य पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) राजेश कुमार,
चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारीगण, आपदा राहत टीम, एनएचआई , एवं सभी डिविजन के अधिशासी अभियंता सहित प्रशासन की सभी टीमें मौके पर मौजूद रहीं।
