चन्दौली । मुग़लसराय कोतवाली पुलिस बीती देर रात रेलवे जीटीआर ब्रिज से एक युवक को गिरप्तार कर लिया जिसके पास से लगभग 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद किया जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ रुपया आंकी गयी है ।
मिली जानकारी के अनुसार मुग़लसराय इंस्पेक्टर गगनराज को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किसी ट्रैन से उतरकर मानसरोवर तालाब के पास किसी व्यक्ति को हेरोइन की सप्लाई देने जा रहा है । सूचना मिलते ही कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी रेलवे चौकी इंचार्ज अजय कुमार व जलीलपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला रेलवे जीटीआर ब्रिज पर घेरेबंदी कर पकड़ लिया जिसके पास से 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ । प्रेसवार्ता में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि किसी ट्रैन से सीताराम भील निवासी गुजरोकि मोवरन जनपद चितौड़गढ़ राजस्थान से एक युवक 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन पीडीडीयू नगर के मानसरोवर तालाब के पास किसी यक्ति को सप्लाई देने जा रहा है । तभी मुग़लसराय पुलिस पकड़ ली । हेरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गयी है । युवक पर आवश्यक करवाई कर जेल भेजा जा रहा है ।
