किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है

चन्दौली । जनपद के किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है। किसानों को समय पर पानी, बिजली, खाद आदि प्राप्त हो, इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से लगी है। उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गोधना मोड़ स्थित भदोही के सांसद डॉ विनोद बिंद के अस्पताल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि चंदौली जनपद कृषि प्रधान जिला है। यहां की ज्यादातर आबादी खेती पर आधारित है। इसलिए किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बीते दिनों जनपद में हुई ताबड़तोड़ हत्याओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी हत्यारे हैं वह सरकार से संरक्षण प्राप्त नहीं हैं। कई मामलों में हत्यारे पकड़े भी जा चुके हैं। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव, राहुल गांधी आदि नेता लोकतंत्र के हत्यारे हैं। क्योंकि ये लोग संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग पर ही प्रश्न चिन्ह उठाते रहे हैं। कहा कि सत्ता के बिना अखिलेश यादव और राहुल गांधी नहीं रह सकते हैं और इन्हें सत्ता मिलनी भी नहीं है। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, कौशलेंद्र पटेल पूर्व मेयर , हँसराज एमएलसी विश्वकर्मा आरपी कुशवाहा पूर्व चेयरमैन
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजेश बिंद, सोनू सिंह , विशाल सिंह , रवि , रघु बिंद, उदय पांडेय, रवि गोंड, अजित मिश्रा, सरदार गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *